cricket academy in Delhi
विश्व भर में लाखों-करोड़ों क्रिकेट के दीवाने हैं कुछ क्रिकेट को अपने करियर के रूप में उभरता हुआ देखना चाहते हैं अगर आप भी क्रिकेट को अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हम आपको भारत की राजधानी दिल्ली की पांच क्रिकेट एकेडमी के बारे में बताएंगे जो आपको आपके मुकाम तक पहुंच जाएंगे
toop5 cricket academy in Delhi
 |
cricket academy in Delhi
|
1 मदन लाल क्रिकेट अकैडमी
यह एकेडमी पूर्व क्रिकेटर मदनलाल द्वारा रन की जाती है
उम्र
इसमें 8 साल से लेकर 20 साल तक के बच्चों को ही कोचिंग दी जाती है तथा 16 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों को ट्रेनिंग द्वारा दाखिला मिलता है
फीस
अगर इस क्रिकेट एकेडमी की फीस की बात की जाए तो ₹2500 से 3000 तक होती है एक माह की
समय
इस एकेडमी के क्रिकेट समय की बात की जाए तो सप्ताह में 4 दिन गुरुवार शुक्रवार शनिवार और रविवार को ट्रेनिंग दी जाती है
सहवाग क्रिकेट अकैडमी
यह एकेडमी पूर्व क्रिकेटर सहवाग द्वारा रन की जाती है
उम्र
इस एकेडमी में 8 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है
समय
अगर इसके समय की की बात की जाए तो सप्ताह में 3 दिन ही ट्रेनिंग दी जाती है
फीस
अगर इसकी फीस की बात की जाए तो रजिस्ट्रेशन फीस 5000 तथा महीने की ₹3000 होती है
 |
cricket academy in Delhi
|
3 द्रोणाचार्य क्रिकेट अकैडमी
अगर इस एकेडमी की बात की जाए तो यह एकेडमी बहुत ही बड़ी है
उम्र
इस एकेडमी में उम्र की बात की जाए तो 8 साल से लेकर 30 साल तक के यवा भी इस ट्रेनिंग ले सकते हैं
समय
अगर वहीं इसके समय की बात की जाए तो सप्ताह में 3 दिन ट्रेनिंग दी जाती है अगर आप अन्य शहर से हैं तो आपको 4 दिन ट्रेनिंग मिलेगी
फीस
इसकी रजिस्ट्रेशन फीस ₹5000 तथा मंथली फीस ₹2500 से 3000 तक है
contact number
4 LV cricket club
इसके फाउंडर भरद्वाज है इस एकेडमी से कई क्रिकेटर भी हैं जैसे अमित मिश्रा गौतम गंभीर अन्य
उम्र
अगर उम्र की बात की जाए तो इसमें 3 साल से 5 साल तक के बच्चों को ही ट्रेनिंग दी जाती है
समय
यहां सप्ताह के सभी दिन ट्रेनिंग दी जाती है
फीस
इसकी महीने की फीस ₹500 है
स्थान
हिरलांकी रोड न्यू दिल्ली
 |
cricket academy in Delhi
|
5 सोनेट क्रिकेट क्लब
यह अकैडमी अपनी पहचान की मोहताज नहीं यह बहुत बड़ी अकैडमी है
उम्र
अगर इसमें उम्र की बात की जाए तो 5 साल से लेकर 15 साल तक के बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती हैस
समय
इसमें सप्ताह के 2 दिन ट्रेनिंग दी जाती है
फीस
अगर इसकी फीस की बात की जाए तो ₹2500 मंथली है
स्थान न्यू दिल्ली
0 टिप्पणियां