IPL history-IPL इतिहास
आईपीएल से जुड़ी जानकारी
आईपीएल भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई द्वारा संचालित टी-20 प्रतियोगिता हैआईपीएल की शुरुआत तथा इसकी घोषणा 13 सितंबर 2007 को हुई थी और यह बीसीसीआई द्वारा संचालित है तथा इसका पहला मैच 2008 में खेला गया था
आईपीएल मैच की प्रतियोगिता अप्रैल और मई के महीने में होती है
इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेती हैं आईपीएल द्वारा मिलने वाली सम्मानित राशि ₹20 करोड़ है
Ipl टीमों की जानकारी
![]() |
IPL history-IPL इतिहास |
1दिल्ली डेयरडेविल्स
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की 2008 में शुरुआत हुई थी तथा इसका घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला ग्राउंड है यह टीम दिल्ली शहर से हैं2 कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत 2008 में हुई थी इसका घरेलू मैदान ईडन गार्डन तथा यह कोलकाता पश्चिम बंगाल से है3 चेन्नई सुपर किंग
इसकी शुरुआत 2008 में आईपीएल के पहले सीजन से हुई और उसका घरेलू मैदानm चिदंबरम स्टेडियम है यह टीम चेन्नई शहर से है4 मुंबई इंडियन
यह टीम सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम है इसकी शुरुआत 2008 में हुई थी घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम है तथा या भारत के सबसे बड़े शहर की टीम है यह मुंबई महाराष्ट्र से हैToop 5 cricket academy in Delhi
5 किंग इलेवन पंजाब
इसकी शुरूआत साल 2013 से हुई थी जो कि 2016 में एक आईपीएल मैच का खिताब जीता है इसका घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैंयह टीम हैदराबाद तेलंगाना से है
![]() |
IPL history-IPL इतिहास |
6 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
इस टीम की शुरुआत 2008 में हुई थी और यह बेंगलुरु कर्नाटक शहर से है इसका घरेलू मैदान चिदंबरम स्टेडियम है7राजस्थान रॉयल्स
इस टीम की पहली बार शुरुआत 2008 में हुई थी तथा भारत की पिंक सिटी क्या जाने वाले शहर जयपुर राजस्थान से है इसका घरेलू मैदान सबाई मानसिंह स्टेडियम है8 सनराइजर्स हैदराबाद
इसकी शुरुआत साल 2013 से हुई थी जो कि 2016 में एक आईपीएल का खिताब जीता था
इसका घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है यह टीम हैदराबाद तेलंगाना से है
0 टिप्पणियां